हरदोई।जनपद के हरपालपुर में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है जिससे नकारात्मक शक्तियां दूर रहती है विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष हरपालपुर डॉक्टर राहुल कुमार वर्मा ने बताया कि जय हनुमान ज्ञान गुन सागर। जय कपीस तिहुं लोक उजागर।। रामदूत अतुलित बल धामा। अंजनि-पुत्र पवनसुत नामा। ( नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा।। अर्थात अगर कोई इंसान हनुमान चालीसा का पाठ रोजाना सुबह-शाम नियमित और मन से करता है उसे सभी रोगों कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। तन मन की पीड़ा शांत होकर सदकर्मों की ओर ध्यान लगता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से नकारात्मक पास नहीं आती है इस मौके पर डॉ राहुल कुमार वर्मा प्रखंड अध्यक्ष हरपालपुर विश्व हिंदू परिषद, कृष्ण कुमार त्रिवेदी ,गौरव कुमार वर्मा,संजीव कुमार पांडे, हर्षित तिवारी अर्पित तिवारी जितेंद्र श्रीवास्तव डॉ राजेंद्र कुमार वर्मा रूपाली प्रतीक त्रिवेदी आदि भक्त गण मौजूद रहे।