हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र में लगभग ढाई माह पूर्व मेडिकल से दवा लेकर घर जा रहे एक व्यक्ति से थाना क्षेत्र में बाइक सवारों द्वारा मोबाइल लूट लिया गया था।इस सम्बंध में पीड़ित ने थाने पर अभियोग दर्ज कराया था।पुलिस ने घटना के आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद करते हुए जेल भेज दिया।
बताते चले कि बीती 7 नवंबर को हरपालपुर थाना क्षेत्र के सतौथा गांव निवासी देवव्रत मिश्रा पुत्र अवध किशोर मिश्रा मेडिकल स्टोर पर दवा लेने हरपालपुर बाजार को आये थे।जहां से दवा लेकर वापस आते समय सीएचसी के पास पीछे से आ रहे 3 अज्ञात बाइक सवार लोगो द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।देवव्रत मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी थी।घटना के खुलासे हेतु एसपी के निर्देशन में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य एकत्रित करते हुए विवेचनात्मक कार्यवाई के दौरान प्रकाश में आये आरोपी ज्ञानू उर्फ ज्ञानेंद्र पुत्र रामआसरे व निखिल सिंह पुत्र विजय कुमार निवासीगण बरसोहिया थाना लोनार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद करते हुए जेल भेज दिया।आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम में उपनिरीक्षक अखिल कुमार,आरक्षी ओम प्रकाश मौर्य,आरक्षी अभिषेक त्यागी शामिल रहे।
हरपालपुर पुलिस ने लूटे गए मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित दो लोगो को किया गिरफ्तार
