हरदोई।पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में हरपालपुर पुलिस ने बुधवार को दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
जानकारी के अनुसार एसपी नीरज जादौन के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को वारंटियों की गिरफ्तारी के क्रम में हरपालपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के जोतपुरवा मजरा ककरा गांव निवासी वारंटी शिबू पुत्र हनीफ व मोइनुद्दीन पुत्र इब्राहिम को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।न्यायालय द्वारा गिरफ्तार दोनो आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी किया गया था।