निर्मित व अर्धनिर्मित शस्त्र तथा शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित दो आरोपी गिरफ्तार
हरदोई।एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर असामाजिक तत्वों द्वारा अबैध शस्त्र निर्माण व उनके प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देध्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत हरपालपुर पुलिस टीम ने शनिवार को झोपड़ी में चल रही अबैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डा फोड़ करते हुए दो लोगो को अबैध शस्त्र बनाते समय गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम ने भारी मात्रा में निर्मित व अर्ध निर्मित अबैध शस्त्रों व शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित दो लोगो को।गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अबैध शस्त्र निर्माण व प्रयोग के लिए अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को हरपालपुर पुलिस टीम जिस समय संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी।उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि नुर्रा पुरवा गांव के एक खेत मे बनी झोपड़ी में कुछ व्यक्ति अबैध शस्त्र निर्माण कर रहे हैं।मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नुर्रा पुरवा पहुंचकर खेत मे बनी झोपड़ी की चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए वकील खान पुत्र वशीमोहम्मद व सद्दाम हुसैन पुत्र दिलहसन निवासी गण जोतपुरवा मजरा ककरा थाना हरपालपुर को गिरफ्तार करते हुए मौके से 03 तमंचे 315 बोर ,02 अर्धनिर्मित तमंचे,दो अदद जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर,तथा भारी मात्रा में अबैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया।इस अबैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर आरोपियो को गिरफ्तार करने बाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी,उपनिरीक्षक महावीर सिंह,उप निरीक्षक पुष्कर वर्मा,कांस्टेविल जितेंद्र सिंह,कांस्टेबिल विकास भारतीय,कांस्टेबिल ओमप्रकाश मौर्य,कांस्टेबिल अंकित यादव शामिल रहे।