हरदोई।जनपद में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने थाना मुख्यालय पर क्षेत्र के समस्त व्यापारी,बैंकर्स व पेट्रोल पंप संचालको के अलावा जनसेवा केंद्रों के संचालको की समस्याओं को लेकर उनका समाधान करने हेतु एक गोष्ठी आयोजित की गई।गोष्ठी में उपस्थित सभी सम्भ्रांतजनो व अन्य की कोई समस्या का न होना बताया गया।इसी सम्बंध में एक रजिस्टर बनाकर गोष्ठी में उपस्थित होने बाले लोगो का नाम पता व मोबाइल नम्बर भी अंकित किया गया।प्रभारी निरीक्षक ने गोष्ठी में उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत थाने पर अवगत कराएं शांति व सुरक्षा के साथ साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने में सभी लोग सहयोग दें।