Graminsaharalive

Top News

हरदोई स्टेशन के निर्माण में बरती जा रही अनिमियतता,जिम्मेदारों से चंद क़द की दूरी पर हो रहा घटिया निर्माण,यूनियन की माँग भी अधिकारी नहीं कर पाये पूरी

हरदोई स्टेशन के निर्माण में बरती जा रही अनिमियतता,जिम्मेदारों से चंद क़द की दूरी पर हो रहा घटिया निर्माण,यूनियन की माँग भी अधिकारी नहीं कर पाये पूरी

हरदोई में मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह कई बार निरीक्षण कर चुके हैं निरीक्षण में हालांकि डीआरएम को सभी निर्माण कार्य दुरुस्त मिले लेकिन हकीकत कोसों दूर है।डीआरएम 6 जून को हरदोई पहुंचे थे। जहां पर नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा एक ज्ञापन सौपा गया था। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा कई महत्वपूर्ण मांगे डीआरएम मुरादाबाद से की गई थी लेकिन इन मांगों पर ना ही डीआरएम राजकुमार सिंह ने कोई ध्यान दिया और ना ही हरदोई रेलवे स्टेशन के उच्च अधिकारियों ने। हरदोई में लगातार रेल यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ स्टेशन के उच्च अधिकारी कर रहे हैं। माल गोदाम और स्टेशन का मुख्य द्वार होने के चलते काफी भीड़ रहती है लेकिन इसके बाद भी स्टेशन परिसर में सुरक्षा के सारे मानकों को हरदोई रेलवे स्टेशन के उच्च अधिकारियों ने ताक पर रख दिए हैं। कुछ वर्ष पूर्व एक युवक के ओएचीई लाइन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी जिसके बाद अधिकारियों ने माल गोदाम की ओर जाने वाले मार्ग पर दीवार खड़ी करने के निर्देश उच्च अधिकारियों को दिए थे लेकिन समय के साथ अधिकारियों के निर्देश भी ढीले पड़े और हरदोई के उच्च अधिकारियों भी। नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन पर बनी पानी की टंकी से बहने वाले पानी को लेकर डीआरएम से शिकायत की थी लेकिन शिकायत के बाद भी हरदोई के उच्च अधिकारियों के कान पर जू नहीं रेंगी। आए दिन हरदोई रेलवे स्टेशन के मुख्य मार्ग पर पानी की टंकी से झरने की तरह पानी बहता है। जबकि डीआरएम सोशल मीडिया पर जल बचाओ अभियान चलाते रहते हैं। डीआरएम के निर्देशों का हरदोई में उच्च अधिकारी जरा भी पालन नहीं करते हैं।डीआरएम की सादगी का फायदा हरदोई के उच्च अधिकारी जमकर उठा रहे हैं नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन द्वारा हरदोई के पीआरएस काउंटर बुकिंग कार्यालय पूछताछ कार्यालय,मालगोदाम कार्यालय में एसी लगवाने की माँग एसीएम मुरादाबाद से की थी। इसके साथ ही डीआरएम को भी मांग पत्र में इस बाबत अवगत कराया गया था लेकिन हरदोई के उच्च अधिकारियों ने एसीएम से लेकर डीआरएम को सौंपे गए ज्ञापन में की गई मांग को हवा में उड़ा दिया। रेल यूनियन की मांग पर हरदोई के उच्च अधिकारियों से लेकर मंडल के अधिकारियों तक कोई ध्यान नहीं दिया गया।

निर्माण में घटिया और पीला इटा का हो रहाँ प्रयोग

एक ओर केंद्र सरकार कार्य में पारदर्शिता लाने की बात कह रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात कहते हैं और ट्रांसपेरेंसी की बात करते हैं वही नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की ओर से हरदोई रेलवे स्टेशन पर कराए जा रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्य में पारदर्शिता लाने की मांग डीआरएम से की थी। रेलवे यूनियन ने मांग थी कि फ्लेक्सी में प्रिंट कराकर स्टेशन परिसर में लगाया जाए जिससे कर्मचारियों को भी होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानकारी हो सके फ्लेक्सी में निर्माण की लागत कार्य करने वाली संस्था निर्माण अवधि सहित अन्य सभी जानकारियां रेल यात्रियों और कर्मचारियों को मिल सके। रेल यूनियन की मांग थी कि स्टेशन पर होने वाले निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए लेकिन हरदोई रेलवे स्टेशन के उच्च अधिकारियों ने यह माँग भी ताक पर रख दिया।अमृत भारत स्टेशन योजना में हो रहें निर्माण में घटिया और पीली ईटों का प्रयोग किया जा रहा है।आरपीएफ के पीछे बने रेल क्वार्टर में जिम्मेदारों की नाक के नीचे घटिया और पीले ईटो का प्रयोग किया गया है। इसके साथ ही मोरंग के स्थान पर ज़्यादातर डस्ट का प्रयोग हो रहा है जो की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है। हरदोई रेलवे स्टेशन में निर्माण के नाम पर चल रहे भ्रष्टाचार पर आखिर मुरादाबाद डीआरएम कब संज्ञान लेंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!