हरदोई। 18 दिसम्बर से शुरू होने वाले हरदोई मेला महोत्सव का भूमि पूजन सोमवार को हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर व भाजपा नेता पी.के. वर्मा शामिल हुए और आयोजकों को शुभकामनाएं दी।
सांस्कृतिक कार्यकर्मो की श्रृंखला मे 21 दिसंबर को होने वाला “श्रीजी” का विशाल संकीर्तन कार्यक्रम बरसाना से पधार रहीं साध्वी पूनम दीदी के द्वारा होना तय हुआ है। पूनम दीदी के भजनों से ही मेला महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। पूनम दीदी के आगमन की सूचना से भक्तगण उत्साहित है। मेला महोत्सव कमेटी इस आयोजन में भारी भीड़ को मद्देनज़र रखते हुए विशेष प्रबंध करेगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग भी लिया जाएगा।इस दौरान मुख्य आयोजक रवि किशोर गुप्ता,कुलदीप द्विवेदी, अजीत शुक्ल,आयुषी रस्तोगी, नवल किशोर,अविनाश मिश्रा, मनीष चतुर्वेदी, भानु सिंह, समर्थ शाह, गौरव भदौरिया, आशीष सिंह सोलंकी, मंजू गुप्ता, सुहाना जैन, रुपाली मित्तल, सुनीता द्विवेदी, करुणाशंकर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।