रिपोर्ट-मोहित शर्मा
हरदोई
रेल प्रशासन ने काफी लंबे इंतजार के बाद हरदोई में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दे दिया है।अब तक रेल प्रशासन द्वारा चलाई जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव हरदोई में न होने से यात्रियों को काफी असुविधा उठानी पड़ रही थी। हरदोई से होकर जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों को लंबी-लंबी वेटिंग या फिर वेटिंग तक उपलब्ध नहीं हो रही थी।लगातार रेल यात्री हरदोई में फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की मांग रेल प्रशासन से कर रहे थे।यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा हरदोई में दो जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ठहराव किया है। फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ठहराव होने से रेल यात्रियों को कुछ हद तक इसका फायदा मिलेगा साथ ही यात्री कंफर्म बर्थ पर यात्रा भी कर सकेंगे। हालांकि केवल दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ठहराव यात्रियों के लिए ऊँट के मुंह में जीरा के बराबर साबित होगा।
इन दो जोड़ी ट्रेनों का मिला ठहराव
रेल प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ से पटना के बीच चलने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ठहराव हरदोई में दिया है। रेल प्रशासन द्वारा 04504 चंडीगढ़ पटना समर स्पेशल को संचालित करेगा। यह ट्रेन चंडीगढ़ से 24 से 29 मई तक संचालित होगी। चंडीगढ़ से गुरुवार को रात 11:35 पर इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन हरदोई में शुक्रवार सुबह 8:51 पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव लखनऊ सुल्तानपुर वाराणसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर आरा में रहेगा, अप में 04503 पटना से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली समर स्पेशल 25 से 30 मई तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन पटना से शुक्रवार को रात 10:45 पर संचालित की जाएगी।यह ट्रेन शनिवार को हरदोई दोपहर 12:45 पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव शाहजहांपुर बरेली मुरादाबाद सहारनपुर अंबाला में दिया गया है। रेल प्रशासन द्वारा दिल्ली से दरभंगा के बीच बीच समर स्पेशल ट्रेन को चलाने के निर्देश जारी किए हैं। 04012 दिल्ली से 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को संचालित होगी। 04012 दिल्ली जंक्शन से शाम 7:30 पर संचालित की जाएगी। यह ट्रेन अगले दिन बुधवार व शनिवार को रात 1:51 पर हरदोई पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव लखनऊ सुल्तानपुर जौनपुर वाराणसी गाजीपुर बलिया छपरा मुजफ्फरपुर जंक्शन समस्तीपुर जंक्शन पर दिया गया है, अप में 04011 दरभंगा से दिल्ली जंक्शन के बीच संचालित की जाएगी। यह ट्रेन 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक सप्ताह में बुधवार और शनिवार को संचालित होगी। 04011 दरभंगा से रात 10:00 संचालित की जाएगी। यह ट्रेन गुरुवार और रविवार को हरदोई दोपहर 3:30 पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव शाहजहांपुर बरेली मुरादाबाद गाजियाबाद में दिया गया है।रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन से मांग की है कि हरदोई में अन्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का भी ठहराव किया जाए जिससे यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा कंफर्म बर्थ मिलने का लाभ मिल सके।रेल यात्रियों ने कहा कि हरदोई से हरिद्वार जम्मू माता वैष्णो देवी कटरा के लिए किसी भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं हुआ है। गर्मियों की छुट्टियों में सबसे अधिक यात्री हरिद्वार देहरादून माता वैष्णो देवी कटरा जम्मू जाने वाले होते हैं। ऐसे में इन ट्रेनों का भी ठहराव हरदोई में किया जाना चाहिए।