Graminsaharalive

Top News

हरदोई में सड़क हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 11, सीएम योगी ने जताया दुख, पीएम ने आर्थिक सहायता का किया एलान

हरदोई में सड़क हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 11, सीएम योगी ने जताया दुख, पीएम ने आर्थिक सहायता का किया एलान

हरदोई

हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधौगंज मार्ग स्थित हीरा रोशनपुर गांव के निकट डीसीएम ऑटो में हुए भीषण हादसे में मौत का क्रम बढ़ गया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है जबकि चार लोग घायल हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी हरदोई में हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता व गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हज़ार की सहायता के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस द्वारा वादी की तहरीर के आधार पर थाना बिलग्राम पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह है घायलों और मृतकों के नाम

हरदोई के बिलग्राम में हुए सड़क हादसों में मृतकों की संख्या अब 11 हो चुकी है वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में संजय पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम पहुतेरहा थाना माघौगंज जो की ऑटो चालक है, रमेश पुत्र नाथ निवासी ग्राम अल्लीगढ़ थाना बिलग्राम जनपद हरदोई, आनंद पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम पहुतेरहा थाना माधौगंज जनपद हरदोई, बालेश्वर पुत्र सुमेर निवासी ग्राम गुर्रा थाना सांडी जनपद हरदोई शामिल है। मृतको में माधुरी पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम माझगाँव थाना मल्लावा, सुनीता पत्नी आलोक कुमार निवासी ग्राम पटियान पुरवा थाना माधौगंज, नीलम पत्नी राजाराम निवासी ग्राम इटौली थाना बिलग्राम जनपद हरदोई,आंशी पुत्र आलोक निवासी ग्राम पाटीयान पुरवा थाना माधौगंज जनपद हरदोई, सत्यम कुशवाहा पुत्र पप्पू उर्फ जितेंद्र निवासी पटेल नगर थाना माधौगंज जनपद हरदोई, राधा पत्नी राकेश निवासी ग्राम इटौली थाना बिलग्राम जनपद हरदोई, निर्मला देवी पत्नी परशुराम निवासी अल्लीगढ़ थाना बिलग्राम जनपद हरदोई, विमलेश पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सर्रा थाना सुरसा जनपद हरदोई, प्रांशु पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम गुर्रा थाना सांडी जनपद हरदोई, रोशनी पत्नी बालेश्वर निवासी ग्राम गुर्रा थाना सांडी जनपद हरदोई, वंशिका पुत्री बालेश्वर निवासी ग्राम गुर्रा थाना सांडी जनपद हरदोई की हादसे में मौत हो गई है।

Related Articles

error: Content is protected !!