हरदोई के मल्लावां कस्बे में बुधवार तड़के सुबह सड़क किनारे झोपड़ी में रह रहे कंजड़ जाति के एक परिवार पर बालू लदा ट्रक पलटने से पूरा परिवार उसके नीचे दब गया जिससे 8 लोगों की मौत होगयी। ट्रक गंगा किनारे से बालू लेकर हरदोई जा रहा था और अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया। घटना घटना की जानकारी पर डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रगट किया है और पीड़ित परिवार को हर सम्भव सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
घटना मल्लावां कस्बे में चुंगी संख्या 2 की है।दरअसल यहां पर बल्ला कंजड़ अपने परिवार के साथ झोपड़ी डालकर रहता था। मंगलवार की रात रोजाना की तरह परिवार सड़क के किनारे सो रहा था। बुधवार को तड़के में हदीघाट कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू लदा ट्रक झोपड़ी के ऊपर पलट गया। घटना के समय सभी सो रहे थे और बालू के नीचे ही दब गए। पहले काफी देर तो कोई जान ही नहीं पाया, लेकिन फिर पता चला कि यहां पर बल्ला का परिवार रहता था तो तुंरत ही पुलिस को सूचना देकर बालू हटाने का काम शुरू किया गया। जेसीबी से ट्रक उठाकर बालू उठाई गई तो उसके नीचे बल्ला (45), उसकी पत्नी मुंदी (42), पुत्री सुनैना 5 वर्ष, पुत्री लल्ला 4 वर्ष, पुत्री बुद्धू 4 वर्ष के अलावा उसके बिलग्राम के कासुपेट मोहल्ले के रहने वाले दामाद करन पुत्र रामकिशोर 25 उसकी पत्नी हीरो 22 वर्ष व उनके पुत्र कोमल 5 वर्ष की मौत हो गयी जबकि पुत्री बिट्टू 4 वर्ष घायल है।घटना की जानकारी पाकर डीएम एमपी सिंह एसपी केसी गोस्वामी भी पहुंचे। डीएम ने बताया कि आठ लोगों की मौत हुई है हादसा किन परिस्थितियों में हुआ है इसकी पड़ताल की जा रही है ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की जा रही है।