हरदोई।उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी हरदोई के जिला कार्यालय पहुंचे और वहां पर पदाधिकारी एवं नेताओं से मुलाकात कर उनको जीत का मंत्र दिया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी नेता एवं कार्यकर्ता जी जान से जुड़ जाए, उन्होंने कहा केंद्र एवं प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं का प्रचार प्रसार करें और जो भी इन योजनाओं के लाभ से वंचित हैं उन्हें लाभ दिलाने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि हमें जीत का क्रम बरकरार रखना है और मोदी जी को लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बबन जिला उपाध्यक्ष रितेश दीक्षित संदीप सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं नेता मौजूद रहे