Graminsaharalive

Top News

हरदोई में ब्लैकआउट कर हुआ युद्धाभ्यास, सायरन बजते ही नगर अंधेरे छाया

हरदोई में ब्लैकआउट कर हुआ युद्धाभ्यास, सायरन बजते ही नगर अंधेरे छाया

हरदोई

हरदोई में बीते देर रात जिला प्रशासन के निर्देश पर 15 मिनट के लिए ब्लैकआउट किया गया। इस दौरान पूरा शहर अंधेरे में नजर आया। ब्लैकआउट को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी विभागों को निर्देशित किया था। नगर पालिका की ओर से शहर के प्रमुख मार्गों पर अलाउंस करा कर लोगों से ब्लैकआउट करने में सहयोग की मांग की थी।जिला प्रशासन के निर्देश पर संबंधित विभागों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित प्रतिष्ठानों को ब्लैकआउट के बाबत निर्देशित किया था।रात 9:55 पर सायरन बजने के साथ ही ब्लैकआउट की शुरुआत हुई। 10:00 बजे विद्युत विभाग द्वारा पूरे शहर की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया जिसके बाद पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। सड़कों पर निकलने वाले वाहनों को पुलिस द्वारा किनारे लगवाकर उनकी लाइटों को बंद करवाने का काम किया गया।अचानक भारी संख्या में पुलिस बल को देखते हुए लोगों में हड़कंप भी देखने को मिला। कुछ लोग युद्ध अभ्यास की बात कह रहे थे जबकि कुछ लोग आगे कोई घटना हो गई है इसका अनुमान लगा रहे थे। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद भी कुछ प्रतिष्ठानों ने ब्लैक आउट के अभ्यास में सहयोग नहीं किया है।

सड़को पर जहाँ की तहा रुकी गाड़िया

रात 9:55 पर शहर के पुलिस लाइन में सायरन गूंज उठा।सायरन के बोलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। विद्युत विभाग द्वारा ठीक 10:00 बजे विद्युत आपूर्ति शहर की बंद कर दी गई।इसके बाद शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस ने अभ्यास शुरू कर दिया।पुलिस द्वारा शहर के जिन्दपीर चौराहा नुमाइश चौराहा सिनेमा चौराहा पर सुरक्षा अचानक बढ़ा दी साथ ही सड़कों से निकलने वाले बड़े छोटे वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा करा कर उनकी लाइट को बंद करवा दिया। पूरा शहर में 15 मिनट के लिए अंधेरा छा गया। ब्लैकआउट को लेकर 15 मिनट तक हुए अभ्यास के दौरान राहगीरों को पुलिस द्वारा जागरूक भी किया गया। शहर में हुए ब्लैकआउट को देखने के लिए लोग अपने घरों की छत पर व बालकनी में खड़े नजर आए। शहर के लोगों ने अपने घरों की सभी लाइटों को बंद कर दिया और शासन के निर्देशों का पालन किया।

मोहित शर्मा

Related Articles

error: Content is protected !!