हरदोई- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना सजाते हुए कहा कि अखिलेश यादव 2021 में हरदोई आए थे सरदार पटेल की प्रतिमा का उद्घाटन करने आए थे। आए थे सरदार साहब की प्रतिमा का उद्घाटन करने और कह गए मोहम्मद अली जिन्ना बहुत महान नेता थे। अपनी वोट बैंक के लिए जो मोहम्मद अली जिन्ना को महान कहता है उसको हरदोई वालों वोट देना चाहिए क्या।अमित शाह ने आक्रामक आवाज में कहा कि अखिलेश इतिहास पढ़ें ढंग से। यह भारत माता के दो टुकड़े करने वाले और कोई नहीं आपके कहने वाले महान नेता मोहम्मद अली जिन्ना थे और कोई नहीं और उन्होंने शर्म के बगैर यह बात करी है।
समाजवादियों में चलते लात घुसे
अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की स्थिति यह है की यहां पर उनकी बैठक में ही लात घुसे चलते हैं।उनको बाहर से लड़ने वाला कोई नहीं चाहिए सपा के अंदर ही लड़ाई हो रही है।
राहुल बाबा इटली चले जाये
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा की स्थिति यह है कि राहुल बाबा अमेठी से वायानाड गए वायनाड से रायबरेली गए मैं बताता हूं राहुल बाबा रायबरेली में भी हारने वाले हो आपके लिए एक ही जगह है रायबरेली से सीधा इटली जाकर सेटल हो जाओ एक ही जगह बस बाकी रह गई है।
हरदोई का युवा कश्मीर के लिए जान देने को तैयार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हरदोई में कश्मीर का जिक्र करते हुए कहाँ की हरदोई वालों बताएं कि कश्मीर हमारा है या नहीं है अमित शाह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि खड़गे साहब कहते हैं की राजस्थान और उत्तर प्रदेश वालों का कश्मीर से क्या लेनादेना है मैं आज बताना चाहता हूं खड़ेगे साहब कि आप उत्तर प्रदेश के हरदोई वालों को नहीं जानते हरदोई का एक-एक युवा कश्मीर के लिए अपनी जान देने को तैयार है। अमित शाह ने कहा कि नरेद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करके हमेशा के लिए कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग करने का काम किया है।
दो शहज़ादे राम मंदिर पर बाबरी ताला लगवाने का कार्य करेंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि राहुल बाबा कहते हैं कि हम सरकार में आएंगे तो धारा 370 वापस लाएंगे, ट्रिपल तलाक वापस लाएंगे बोलने की हिम्मत नहीं है पर लिख कर रखो गलती से भी राहुल बाबा और अखिलेश आ गए तो यह दो शहजादे राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का काम करेंगे। पहले भी यह दो इकट्ठा हुए थे क्या हुआ था याद करो। अखिलेश आप दोनों इकट्ठा हुए थे तो सूपड़ा साफ हो गया था। 325 सीट भारतीय जनता पार्टी विधानसभा में जीती थी। अमित शाह ने कहा कि मैं कहने आया हूं उत्तर प्रदेश में एक बार 65 दी एक बार 75 दी, 65 और 75 से काम नहीं चलेगा 80 की 80 सीट भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में देना है।
अमित शाह ने गिनाई भाजपा की उपलब्धियाँ
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों का कल्याण,युवा के सम्मान को सही स्थान, नारी शक्ति का गुणगान करने का काम किया है। एक और यह सारे बेटे पत्नी भतीजे को मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और दूसरी और नरेंद्र मोदी हमारे हरदोई मिश्रिख के किसानों को युवाओं को माता को गरीबों का कल्याण करना चाहते हैं। इसके बीच में कोई दखल नहीं है अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान ने राहुल बाबा की बड़ी प्रशंसा की तो मुझे एक पत्रकार ने पूछा राहुल बाबा की प्रशंसा पाकिस्तान क्यों ना करें तो मैंने कहा की प्रशंसा पाकिस्तान क्यों ना करें सर्जिकल स्ट्राइक होती है राहुल बाबा विरोध करते हैं नक्सली मरते हैं राहुल बाबा विरोध करते हैं धारा 370 हटती है तो राहुल बाबा विरोध करते हैं राम मंदिर बनता है तो राहुल बाबा विरोध करते हैं राहुल बाबा पाकिस्तान के एजेंट को आगे बढ़ता है तो पाकिस्तान राहुल बाबा का समर्थन करता है। अमित शाह ने कहा कि आतंकवादियों को क्लीन चिट देने वाले लोग हरदोई मिश्रिख में गुंडे माफिया परेशान करते थे। गरीबों की जमीन क़ब्ज़ाते थे आपने यहां भाजपा शासन लाया योगी ने गुंडो को उल्टा लटका कर सीधा करने का काम किया है। नरेंद्र मोदी ने हर गरीब के घर में विकास पहुंचाने का काम किया है। हर किसान 2 करोड़ 47 लाख किसानों को ₹6000 दिया, 10 लाख महिलाएं लखपति दीदी बनी, 2 करोड़ नल से जल दिया, 3 करोड़ 40 लाख आयुष्मान भारत का 5 लाख तक का फायदा दिया, 3 करोड़ 40 लाख शौचालय बनाए, 14 करोड़ गरीबों को 5 किलो अनाज दिया 2 करोड़ गरीबों को उजाला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा दिए अमित शाह ने कहा कि 50 लाख घर बनाए और लगभग लगभग 63 लाख हेक्टेयर सिंचाई का रकबा बनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है।मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ की राज्य सरकार में डबल इंजन सरकार में आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है विकसित प्रदेश बन रहा है।अमित शाह ने कहा कि दो शहजादे विकास चालू रख सकते हैं क्या।तो चुनाव में हरदोई लोकसभा से प्रत्याशी जयप्रकाश रावत और मिश्रिख लोकसभा से प्रत्याशी अशोक रावत को प्रचंड बहुमत जितना होगा।