Graminsaharalive

Top News

हरदोई में गरजेंगे दिग्गज,अमित शाह,अखिलेश और मायावती की जनसभा

हरदोई में गरजेंगे दिग्गज,अमित शाह,अखिलेश और मायावती की जनसभा

हरदोई में आज तीन राजनीतिक दलों के सूरमा अलग-अलग स्थानों पर पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करेंगे।भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरदोई के सीएसएन कालेज मैदान में गरजेंगे वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सांडी व सण्डीला में एवं बसपा प्रमुख मायावती माधौगंज के नरपत इंटर कालेज में जनसभा करेंगी।

अमित शाह की जनसभा के लिए जुटे भाजपाई

सीएसएन कालेज मैदान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की प्रस्तावित जनसभा स्थल पर तैयारी का जायजा लेने क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, मंत्री नितिन अग्रवाल,जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन,पूर्व जिलाध्यक्ष राम बहादुर सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता पीके वर्मा सहित तमाम भाजपाई पहुंचे। जनसभा के लिए बड़ा पंडाल बनाया गया है। बारिश की संभावना को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल बना है जिसके नीचे गर्मी का असर भी कम होगा।

अखिलेश दो जगह करेंगे जनसभा

 सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एक ही दिन में जिले में दो जनसभाओं को संबोधित कर चुनावी अभियान को गति देंगे। सपा जिलाध्यक्ष शराफत अली ने बताया कि आज यानी बुधवार आठ मई को हरदोई लोकसभा क्षेत्र की सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा के समर्थन में साण्डी कस्बे के लखपेड़ा बाग में दोपहर 12 बजे और संडीला लोकसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी संगीता राजवंशी के पक्ष में संडीला में इमलिया बाग बाईपास स्थित मैदान पर दोपहर 1 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेता जुटे हुए हैं।

मायावती माधौगंज में सम्बोधित करेंगी

बसपा सुप्रीमो मायावती की भी आज जनसभा होगी। मायावती माधौगंज के नरपत इंटर कालेज में जनसभा करेंगी। सभा की तैयारियों को लेकर पार्टी प्रत्याशी सहित जिला यूनिट के पदाधिकारी सक्रिय हैं। इस जनसभा में हरदोई व मिश्रिख सीट के बसपा प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे।

तीनों नेताओं की जनसभा में भीड़ पर रहेगी नजर

तीनों नेताओं की होने वाली जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए पार्टी नेता कई दिनों से दिन रात जुटे हुए हैं। अब कल यह दिखना दिलचस्प होगा कि किस नेता की सभा मे सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है। वहीं लोगों की इस पर भी निगाह है कि नेता किस अंदाज में विपक्षी पर प्रहार करते हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!