Graminsaharalive

Top News

हरदोई में एचडीएफसी बैंक मैनेजर समेत पाँच लोगो पर समूह योजना के नाम पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दर्ज हुई एफ़आईआर

हरदोई में एचडीएफसी बैंक मैनेजर समेत पाँच लोगो पर समूह योजना के नाम पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दर्ज हुई एफ़आईआर

हरदोई

हरदोई में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। एक युवक ने बैंक मैनेजर समेत पांच लोगों पर समूह रोजगार योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।पीड़ित ने हरदोई पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सूरज पुत्र राम भरोसे निवासी प्रतापपुर मजरा टिकारी थाना कछौना जनपद हरदोई, रोहित कुमार स्वर्णकार पुत्र रामनरेश निवासी मोकटरा बाजार पुवायाँ जनपद शाहजहांपुर, बैंक मैनेजर एचडीएफसी बैंक सिनेमा चौराहा कोतवाली शहर हरदोई व दो अज्ञात व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्दी मामले की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैंक मैनेजर पर लगे गंभीर आरोप के बाद प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में हड़कंप मच गया है।हालांकि यह कोई नया मामला नहीं है जब बैंक कर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हो। इससे पहले भी कई बार बैंक कर्मियों पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप लगा चुके हैं।

कम ब्याज पर ऋण दिलाने के नाम पर हुई धोखाधड़ी

मामला कछौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वह पोस्ट टिकारी ब्लॉक थाना कछौना तहसील संडीला का है जहां के रहने वाले रामकुमार पुत्र धनई ने हरदोई एचडीएफसी बैंक सिनेमा चौराहे के बैंक मैनेजर समेत पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में रामकुमार ने बताया कि विपक्षीगणों द्वारा ग्राम समूह रोजगार योजना में कम ब्याज दर पर ऋण दिलाने का हवाला देकर एचडीएफसी बैंक हरदोई में खाता खुलवाया। खाता खुलवाते समय विपक्षीगणों द्वारा एक-एक मोबाइल सिम भी दिया और कहा कि इस सिम को अपने मोबाइल में डाल लो यह खाता केवल ऋण हेतु है इसलिए नई सिम नंबर से खाता खुलेंगे व वेरीफाई होंगे। खाता खोलने के बाद उक्त सिम कार्ड को विपक्षियों द्वारा वापस ले लिया। विपक्षीगणों द्वारा खाता खुलवाने के बाद खाते का मिला एटीएम यह कहते हुए अपने पास ले लिया कि अभी अपडेट होने हैं जिसके बाद आपस में जालसाजी छलकपट करके उसके खाते में से लाखों रुपए का लेनदेन कर दिया जिसकी जानकारी प्रार्थी को मोबाइल में समूह के एक व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज आने पर पता चला।रामकुमार ने बताया कि बैंक से संपर्क कर जब खाता बंद करना चाहा तब तक लाखों रुपए का लेनदेन हो चुका था। इस संबंध में जब विपक्षीगणों से वार्ता की तो उसमें से एक ने बताया कि तुम लोगों की सिविल देखी जा रही है इसके कुछ समय बाद एक प्रपत्र अंतर्गत धारा 169/94 बीएनएस मुकदमा संख्या 1/ 24 धारा 420 आईपीसी थाना ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड से नोटिस प्रस्तुत हुआ है जिसमे लिखा है कि नोटिक प्राप्त नोटिस में तीन दिवस के अंदर उपस्थित होने की बात को कहा गया है।पीड़ित ने अब हरदोई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कछौना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में कार्रवाई भी की जाएगी।

मोहित शर्मा

Related Articles

error: Content is protected !!