Graminsaharalive

Top News

हरदोई में आज रात होगा ब्लैक आउट, डीएम ने लोगो से की अपील सायरन बजते ही बंद कर दे सभी लाइट, अधिकारियो को भी दिए अहम निर्देश

हरदोई में आज रात होगा ब्लैक आउट, डीएम ने लोगो से की अपील सायरन बजते ही बंद कर दे सभी लाइट, अधिकारियो को भी दिए अहम निर्देश

हरदोई

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को लेकर चल रही गर्मा-गर्मी और भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है। केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के 19 जनपदों में मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट को लेकर निर्देश जारी हुए थे जिसके बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने पूरे उत्तर प्रदेश में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट के निर्देश को जारी किया था। हरदोई में भी बुधवार रात को मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट किया जाएगा। हरदोई जिला अधिकारी ने इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। हरदोई नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत रात 9:55 पर सायरन बजेगा और 10 बजे से 10:10 मिनट तक नगर पालिका क्षेत्र में ब्लैक आउट होगा और मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने ब्लैकआउट को लेकर शहर के लोगों से अपील की है कि ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन का सहयोग करें सायरन बजते ही ब्लैक आउट को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।

डीएम ने शहर के लोगो से यह करने की अपील की

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने विवेकानंद सभागार में अंतरराष्ट्रीय स्थिति को देखते हुए मॉक ड्रिल के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया। जिलाधिकारी ने इस बैठक में सभी विभागों को अपनी-अपनी तैयारी को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने ब्लैकआउट को लेकर निर्देश देते हुए कहा की सभी बिजली के उपकरण सायरन बजते ही बंद कर दे। इनवर्टर और जनरेटर बंद करें ताकि बाहरी रोशनी समाप्त हो सके। रेडियो मोबाइल एवं अन्य माध्यमों से सरकारी निर्देश सुनते रहे जरूरी दवाइयां और टॉर्च आदि सामान पहले से तैयार रखें कहीं भी सामूहिक रूप से एकत्र न हो।सरकारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें घर की खिड़कियों में मोटे पर्दे लगाकर रखें अगर पर्दा ना हो तो खिड़की के शीशे पर कागज चिपका दें।आपातकालीन नंबरों की पूरी जानकारी रखें आवश्यकता पड़ने पर उन नंबरों पर तत्काल संपर्क करें।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बेसमेंट वाले भवनों की पहचान कर ली जाए लोगों को जागरूक करने के लिए वॉलिंटियर्स और विभिन्न सरकारी एजेंसियों के बीच समन्वय रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में सभी आपातकालीन दवाइयां व चिकित्सा उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए।

मोहित शर्मा

Related Articles

error: Content is protected !!