हरडाई की बिलग्राम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने 3 शातिर अन्तर्राजीय चोरों को गिरफ्तार किया है।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि थाना बिलग्राम ग्राम खालेपुरवा गांव निवासी मदन पाल पुत्र चेतराम की मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया था, पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर केस पंजीकृत किया गया था। चोरी की इस घटना का खुलासा करने के लिए बिलग्राम पुलिस टीम लगी हुई थी।
बुधवार सुबह 9 बजे पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर बिलग्राम क्षेत्र में म्योरा मोड़ तिराहे पर पहुंचकर सघनता से संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। कुछ समय बाद सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 व्यक्ति आते दिखाये दिये। जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों म्योरा मोड़ के निकट पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर रजनीश उर्फ गोरे लाल पुत्र बाबूराम निवासी पुन्नापुरवा थाना बिलग्राम जनपद हरदोई। व विमल कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी ग्राम शिखवा, कोतवाली शहर कन्नौज जनपद कन्नौज और छोटू पुत्र इरफान अली निवासी कपूरापुर जनपद कन्नौज ज्ञात हुआ। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 3 मोटरसाइकिल, 1 पम्पिंग सैट, 2 सोलर पैनल, 1 बैट्री व अवैध शस्त्र बरामद किये हैं।