हरदोई के रेल यात्रियों को एक बार फिर भारी असुविधा का सामना यात्रा में करना पड़ेगा। लगातार रेल यात्री रेल प्रशासन द्वारा कराये जा रहे कार्यों को लेकर अ सुविधा उठा रहे हैं।हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव करने के स्थान पर लगातार कार्य के चलते ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है जिससे हरदोई के रेल यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेल प्रशासन ने एक बार फिर 13 दिन तक यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली एक जोड़ी ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है जबकि दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन मार्ग परिवर्तन के साथ करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ट्रेन के निरस्त होने व मार्ग परिवर्तन के साथ संचालित होने से रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले भी रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों को निरस्त व मार्ग परिवर्तन के साथ कुछ दिन पूर्व संचालित किया था।यात्रियों को एक बार फिर रेल प्रशासन ने झटका दे दिया है।
दिल्ली व अयोध्या की राह होगी मुश्किल
रेल प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल के बाराबंकी अयोध्या कैंट अकबरपुर जफराबाद जंक्शन रेल खंड के शाहगंज जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमांडिंग के प्रस्तावित कार्य को लेकर एक जोड़ी ट्रेन को निरस्त किया है जबकि हरदोई से होकर जाने वाली दो जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। रेल प्रशासन द्वारा 23 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर तक ट्रेनों को निरस्त व मार्ग परिवर्तन के साथ चलाने के निर्देश दिए हैं। हरदोई से होकर जाने वाली 14017 रक्सौल से चलकर आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस जो कि अयोध्या छावनी के रास्ते होकर जाती है इसको निरस्त किया है यह ट्रेन 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी, डाउन में 14018 आनंद विहार टर्मिनल से चलकर रक्सौल जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया है यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी जंक्शन दरियाबाद अयोध्या कैंट अकबरपुर शाहगंज जौनपुर के स्थान पर लखनऊ रायबरेली जंक्शन मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ के रास्ते होते हुए वाराणसी जाएगी यह ट्रेन 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक परिवर्तन मार्ग से संचालित की जाएगी,अप में 13307 गंगा सतलुज एक्सप्रेस का भी मार्ग परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन जफराबाद जंक्शन जौनपुर जंक्शन शाहगंज अकबरपुर अयोध्या धाम बाराबंकी के स्थान पर वाराणसी जंक्शन मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन रायबरेली जंक्शन होते हुए लखनऊ की ओर संचालित की जाएगी यह ट्रेन 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग के साथ संचालित की जाएगी। 13010 योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी सफदरगंज अयोध्या धाम शाहगंज जौनपुर जंक्शन जफराबाद जंक्शन के स्थान पर लखनऊ रायबरेली जंक्शन मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन होते हुए वाराणसी जाएगी,अप में 13009 हावड़ा से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली दून एक्सप्रेस का भी मार्ग परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपने निर्धारित मार्ग जाफराबाद जंक्शन जौनपुर जंक्शन अकबरपुर जंक्शन अयोध्या धाम बाराबंकी जंक्शन के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जंक्शन मां बेला देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन रायबरेली जंक्शन लखनऊ जंक्शन के रास्ते संचालित की जाएगी। ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन होने से अयोध्या धाम बाराबंकी जाने वाले रेल यात्रियों को काफी सुविधा का सामना करना पड़ेगा।इसके साथ ही जिन यात्रियों ने अपना आरक्षण अयोध्या बाराबंकी जाने के लिए इन तिथियां में कराया है उन्हें अपना आरक्षण निरस्त कराना होगा। ऐसे में रेल यात्रियों को जहां असुविधा का सामना करने पड़ेगा वहीं रेल प्रशासन को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।