Graminsaharalive

Top News

हरदोई एसपी बने सिंघम, पुलिस कर्मियों की सड़क पर लगा दी क्लास, मचा हड़कंप

हरदोई एसपी बने सिंघम, पुलिस कर्मियों की सड़क पर लगा दी क्लास, मचा हड़कंप

हरदोई- लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को होना है। ऐसे में हरदोई से भारी संख्या में पुलिस बल की रवानगी मतदान स्थल के लिए की गई है। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी द्वारा लगातार जनपद में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिम्मेदारों को निर्देश दिए जा रहे हैं।

पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। आज पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग के बाद पुलिस लाइन से पहले चरण का चुनाव संपन्न करने के लिए रवाना किया गया। सुरक्षा कर्मियों को बस के माध्यम से रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक स्वयं पुलिस लाइन में मौजूद रहे और सुरक्षा कर्मियों की रवानगी को लेकर लगातार नजर बनाए रहे। हरदोई पुलिस अधीक्षक का आज सिंघम अवतार में भी नजर आए। दरअसल चुनाव ड्यूटी लगाने के बाद सुरक्षाकर्मी सरकारी वाहन के स्थान पर अपने निजी वाहनों से जाते हैं। हरदोई पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा कर्मियों को बस से रवाना करने के बाद वापस जब कार्यालय की ओर जा रहे थे तब उनकी नजर प्राइवेट गाड़ी से मतदान ड्यूटी जा रहे सिपाहियों को पड़ी बस फिर क्या था पुलिस अधीक्षक ने गाड़ी रूकवाई और सिंघम अवतार में पुलिस के आरक्षियों पर कार्रवाई के निर्देश दे दिये।

प्राइवेट वाहन को कराया सीज, पुलिस अधीक्षक के सख़्त रवैये से मचा हड़कंप

19 अप्रैल को पश्चिम के शामली समेत कई अन्य स्थानों पर मतदान होना है। हरदोई पुलिस के आरक्षियों और दरोगाओं को मतदान स्थल के रवाना किया गया सभी सुरक्षा कर्मियों को प्राइवेट व सरकारी बसों से मतदान स्थल के लिए रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने सभी सुरक्षा कर्मियों को रवाना किया। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी सुरक्षा कर्मियों को रवाना करने के बाद वापस जब कार्यालय जा रहे थे तो उनकी नजर बस से उतरकर प्राइवेट कार से मतदान ड्यूटी के लिए जाने वाले दो आरक्षियों पर पड़ी। फिर क्या था पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने आनन फ़ानन में अपने वाहन को रुकवाया और कोई कुछ समझ पाता वह अपने वाहन से उतरकर प्राइवेट गाड़ी में बैठे सिपाहियों के पास पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक को आता देख प्राइवेट वाहन में बैठे दो आरक्षियों की सांस फूल गई। सिपाहियों द्वारा अपने प्राइवेट वाहन को अंदर से लॉक कर लिया गया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के सख्त चेतावनी के बाद कार का लॉक खोला गया। पुलिस अधीक्षक ने मतदान ड्यूटी के लिए रवाना हुए दोनों सिपाहियों को नीचे उतार कर कड़ी फटकार लगाई और कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक बिल्कुल सिंघम अवतार में नजर आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने आनन फ़ानन में टीआई को बुलाकर आरक्षियों की प्राइवेट कार को सीज करने के निर्देश दे दिए। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरक्षियों को बस में बैठाकर मतदान स्थल के लिए रवाना किया। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने बताया कि शामली जनपद के लिए बसों से आरक्षियों और सब इंस्पेक्टर्स को रवाना किया गया उसमें से कुछ आरक्षी बसों से उतरकर अपनी प्राइवेट गाड़ियों में बैठकर जा रहे हैं जो घोर अनुशासनहीनता है। इसके दृष्टिगत चेक किया गया है।प्राइवेट वाहनों से जाते आरक्षियों के वाहनों को चीज कराया जा रहा है बाद में उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी।पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!