Graminsaharalive

Top News

हमीरपुर में शांतिपूर्ण माहौल में पहले दिन संपन्न हुई पुलिस परीक्षा, 303 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

हमीरपुर में शांतिपूर्ण माहौल में पहले दिन संपन्न हुई पुलिस परीक्षा, 303 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

रिपोर्ट: अंकुर पांडेय

हमीरपुर जिले में शनिवार को पहले दिन पुलिस परीक्षा दोनों पालियों में शांतिपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हो गई। इस परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 8880 परीक्षार्थियों के सापेक्ष कुल 303 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

शनिवार को प्रथम दिन जिले के कुल दस केंद्रों में पुलिस परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की लाइनें लगना शुरू हो गई थीं। फेस रिकग्निशन से परीक्षार्थियों की इंट्री हुई। इसके साथ ही मशीन द्वारा सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर जाने दिया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि सुबह पाली में सुबह दस से 12 बजे के मध्य संपन्न हुई परीक्षा में 4440 में 162 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें 92 पुरुष व 70 महिला परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे के मध्य संपन्न हुई। जिसमें पंजीकृत कुल 4440 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 141 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिसमें 70 महिला व 71 पुरुष परीक्षार्थी शामिल हैं। इस तरह से कुल 8880 परीक्षार्थियों के सापेक्ष कुल 303 परीक्षार्थी दोनों पालियों में अनुपस्थित पाए गए। वहीं जिलाधिकारी राहुल पांडेय व पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने पुलिस बल के साथ परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी केंद्रों के बाहर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। परीक्षा कक्ष के अंदर परीक्षार्थियों को बेल्ट, जेवर, कंगन, कड़ा आदि पहनकर नही जाने दिया गया। इसके साथ परीक्षा शुरू होते ही जैमर लगने से नेटवर्क भी ठप हो गए। ताकि किसी भी प्रकार की इलैक्ट्रानिक डिवाइस क्रियाशील न रह सके। कुछ परीक्षार्थियों के कोड नंबर गलत होने के कारण उन्हें भटकना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!