रिपोर्ट: अंकुर पांडेय
हमीरपुर जिले में एक युवक ने पैसे के लेनदेन में खूनी वारदात को अंजाम दे डाला। युवक ने एक 23 वर्षीय युवक के सीने में चाकू गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया। युवक की मौत से इलाके में सनसनी फैली हुई है वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
मौदहा कस्बे के साजन तालाब इलाके में खूनी वारदात हुई है। कस्बे के हुसैनियां मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय आकाश अपने एक साथी के साथ यहां से गुजर रहा था, तभी एक युवक आया और पैसों के लेनदेन को लेकर आकाश पर हमलावर हो गया। पहले तो उसने आकाश की डंडों से पिटाई की। आकाश के साथी ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक हमलावर ने चाकू निकालकर आकाश के ऊपर ताबड़तोड़ प्रहार करने शुरू कर दिए। जिससे आकाश खून से लथपथ होकर वहीं ढेर हो गया और हमलावर युवक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में आकाश को मौदहा सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। हमलावर की तलाश की जा रही है। घटना से कस्बे में सनसनी फैल गई है वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सीओ श्रेयश त्रिपाठी ने सीएच पहुंचकर मृतक के परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। दिनदहाड़े हुई इस खूनी वारदात से ऐसा लग रहा है कि अपराधियों में कानून का कोई भय ही नहीं है।
1 Comment