Graminsaharalive

Top News

हड़ताल स्थगित कर अधिवक्ताओं ने की शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी की माँग

हड़ताल स्थगित कर अधिवक्ताओं ने की शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी की माँग

रिपोर्ट: मृदुल श्रीवास्तव एडवोकेट

हरदोई। बार एसोसिएशन की मंगलवार को हुई बैठक में अधिवक्ताओं के विचार सुनने के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष के0 डी0 शुक्ला ने वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के प्रकरण में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग सहित कई अन्य मांगों के निस्तारण की माँग करते हुए फिलहाल हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है।

     बार एसोसिएशन की आम सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या के मामले में अनेक अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये और एक स्वर से शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।इसके अतिरिक्त मृतक अधिवक्ता के परिजनों के लिए बार काउंसिल एवं शासन दोनो से मुआवजे की भी मांग की। अधिवक्ताओं की ओर से शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के स्थानांतरण की मांग भी दोहरायी गयी। बैठक में मृतक अधिवक्ता के मुंशी व भाई को पुलिस सुरक्षा भी दिलाए जाने की मांग की गई है।एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शुक्ला ने 12 अगस्त तक हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया और कहा कि 13 अगस्त को पुनः विचार के लिए अधिवक्तागण  संघ के प्रांगण में एकत्र होंगे। सभा का संचालन एसोसिएशन के महामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!