हरदोई।जिले के डीसीएम श्रीराम शुगर मिल रूपापुर मे बुधवार क़ो मोबाइल हेल्थ यूनिट का सीएमओ डॉ रोहिताश कुमार व चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया।
सीएमओ रोहिताश कुमार ने कहा चीनी मिल रूपापुर का बहुत आभार जो स्वास्थ्य के प्रति इतना संवेदनशील है। चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार सिंह बताया आधुनिक सुविधाओं से लैस मोबाइल हेल्थ यूनिट पी एस सहित फूली ऑटोमैटीक है। इस मोबाइल यूनिट द्वारा चीनी मिल क्षेत्र के चयनित प्रथम चरण के 47 ग्राम पंचायतों मे जाकर गर्भवती महिलाओं की सम्पूर्ण जाँच निशुल्क की जायेगी। इसी मोबाइल यूनिट मे तमाम तरह की अन्य जांचे भी की जायेंगीं। मुख्य चिकित्साअधिकारी व चीनी मिल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार सिंह व सीएसआर की हेड अमन पन्नू ने उत्कृष्ट कार्य करने बाली आशा बहुओं क़ो सम्मानित किया। महाप्रबंधक प्रभात कुमार सिंह ने कहा हमारा एक ही लक्ष्य है हमारे चीनी मिल क्षेत्र मे स्वास्थ्य,शिक्षा और तमाम मूलभूत सुविधाएं हमारे कृषक बन्धुओं तक पहुंचे। इस मौके पर पीएचसी पाली अधीक्षक आनंद शुक्ला,आनंद सिंह, यूएन सिंह, अभिनव सिंह, जितेंद्र पचौरी,डॉ प्रदीप सिंह,अजय सिंह, अंकित कांडपाल,आशीष मिश्रा मौजूद रहे।