हरदोई। रामलीला कमेटी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू हरि बहादुर श्रीवास्तव की स्मृति में कविता पाठ,भावगीत एवं भजन,गीत एवं गजल गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता दो विधाओं में हुई। प्रथम का वर्ग जिसमें 14 वर्ष से कम के 17 बच्चों ने कविता पाठ किया तथा द्वितीय ख वर्ग जिसमें 14 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
प्रथम वर्ग के निर्णायक मंडल के रूप में उमा रानी तथा इंदु शुक्ला रही। का वर्ग की प्रतियोगिता के विजेता क्रमशः अति शुक्ला प्रथम, द्वितीय आदित्य मिश्रा वह तृतीय कुमारी जैन खान रहीं।
पुरस्कारों की राशि क्रमश 1000 रुपये प्रथम, 700 रुपये द्वितीय व 500 रुपये तृतीय पुरस्कार के रूप में तथा सौ सौ रुपए के पांच पुरस्कार भी दिए गए। का वर्ग की प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में मृदुल अस्थाना शिव रूची सिंह तथा सुरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव रहे। प्रथम पुरस्कार रुपए 3000 शिवांश शुक्ला द्वितीय पुरस्कार रुपए 2000 रामजी सिंह बीए तृतीय पुरस्कार रुपए 1000 राहुल कुमार को प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में मंच संचालक रुद्राक्ष श्रीवास्तव थे कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमवती पी,के, वर्मा थी एवं वर्ग में दो संतावना पुरस्कार क्रमशः रुपए 500-500 के दिए गए इस अवसर पर श्री रामलीला मेला कमेटी के आयोजक व संचालक श्री राम प्रकाश शुक्ला राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित श्री चंद्र प्रकाश जी वह प्रतियोगिता की आयोजन श्रीमती मनमान श्रीवास्तव, सुश्री कुमकुम श्रीवास्तव, श्री राकेश गुप्ता, श्री अमरेंद्र नाथ मिश्रा मोंटी बाबू, गौरव शुक्ला, प्रदीप पाठक, प्रियम मिश्रा, रानू त्रिवेदी, अखिलेश बाजपेई, प्रमोद मिश्रा, मनिंदर सिंह, संजय शुक्ला खा वर्ग निर्वाचक मंडल श्रीमती इंदु शुक्ला प्रवक्ता में वेडी माधव श्रीमती उमा श्रीवास्तव प्रोफेसर श्री आर्य कन्या महाविद्यालय हरदोई मनोज श्रीवास्तव, शिव रूची सिंह, श्रीमती रंजना सिंहआदि रहे।