हरदोई।सोमवार को मेधा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत जीनियस पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल हरपालपुर में कक्षा 7 के छात्र को एक दिन के लिए स्कूल का प्रधानाचार्य बनाया गया। एक दिन के लिए बने प्रिंसिपल ने स्कूल के अभिलेखों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बताते चले कि मेधा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत सोमवार को जीनियस पब्लिक स्कूल हरपालपुर के कक्षा 7 के छात्र उमेश यादव को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य बनाया गया। प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण करने के पश्चात प्रवेश फाइल, उपस्थित रजिस्टरों के साथ विद्यालय की साफ सफाई का किया निरीक्षण किया तथा प्रधानाचार्य के दायित्व और कर्तव्यों को बारीकी से समझते हुए छात्र के चेहरे पर प्रसन्नता देखी गई।प्रधानाचार्य बने उमेश यादव ने अनुशासनहीनता में दो बच्चों पर कार्यवाही की तथा उसका निस्तारण करते हुए उन्हें सुधार हेतु अवसर प्रदान करने हेतु कार्यालय के प्रधान लिपिक राजेंद्र प्रसाद पांडे को निर्देश दिए प्रधानाचार्य बने छात्र का ऋतुराज सिंह, दुर्गा पांडे सहायक शिक्षिका ने सहयोग किया।
इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों से बच्चो को कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।