हरदोई। जिले में एक तरफ जहां आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन वी पुलिस द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण एवम निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।वहीं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रशासन व पुलिस के साथ निजी विद्यालय भी अपना पूर्ण योगदान दे रहे हैं।
इसी क्रम में जिले के एस.वी.डी.एम पब्लिक स्कूल (श्री विष्णु दयाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल) द्वारा आज मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान एक विशेष जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।जिसमें सभी छात्र छात्राओं द्वारा लोगों को मतदान एवम मतदाताओं को उनके मताधिकार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।जिससे की हरदोई जिले में इस बार पूर्व की अपेक्षा अधिक और शत प्रतिशत मतदान हो सके।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद संबंधित क्षेत्र कोतवाली देहात के थाना प्रभारी अनिल कुकर सैनी ने सर्वप्रथम मेधावी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर उनको पुरस्कार वितरित किए और उत्साहवर्धन किया।साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसका प्रयोग हमें बहुत सोच-समझकर करना चाहिए।मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्होंने पुलिस की सकारात्मकता और मित्रव्यता से भी लोगों को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की सेवक है और अपराध के दृष्टिगत क्षेत्रवासियों की 24 घंटे सेवा के लिए हाजिर है।
इस अवसर पर एस.वी.डी.एम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक वैभव पांडे ने मतदाताओं को उनके वोट के अधिकार बताकर मत का प्रयोग करने का आग्रह किया। लोगों को बताया कि आपका एक वोट एक अच्छी सरकार बना सकता है। उन्होंने कहा कि देश व समाज को मजबूत बनाने के लिए लोगों को अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिए।विद्यार्थियों ने पोस्टर-बैनर के जरिए लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। जागरूकता रैली में विद्यालय का समस्त स्टाफ एवम छात्र छात्राएं शामिल रहे।