शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के एक मोहल्ले में पिता द्वारा अपनी सौतेली नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़िता किशोरी की मां की तहरीर पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार नगर के एक मोहल्ला निवासी विनोद पुत्र सियाराम अपनी दूसरी पत्नी और सौतेली पुत्री के साथ नोएडा में रहकर मजदूरी करता है। उसके भाई की तबियत खराब थी जिसको देखने वह अपनी 13 वर्षीय सौतेली पुत्री के साथ आया था।रविवार की शाम तकरीबन छह: बजे आरोपी ने सौतेली पुत्री के साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ की। पुत्री के चीखने चिल्लाने पर मदांध पिता ने उसे छोड़ा पीड़िता की मां की लिखित सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। उपनिरीक्षक लाखन सिंह ने आरक्षी उमेश शर्मा के साथ आरोपी पिता को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।