शाहाबाद हरदोई। श्री बाल रामलीला नाट्य कला मंदिर द्वारा संचालित श्री बाल रामलीला चौक की शिव बारात शोभा यात्रा सोमवार को नगर के प्रमुख मार्गो से गाजे-बाजे के साथ गुजरेगी। यह जानकारी देते हुए मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी उमेश गुप्ता ने बताया शिव बारात शोभा यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद कार्यालय के समक्ष होगा। यहां पर आरती पूजन के साथ शोभा यात्रा को रवाना किया जाएगा। तत्पश्चात यह शिव बारात शोभायात्रा स्टेट बैंक, बड़ी बाजार, घास मंडी तिराहा, गुलाब बैंड चौराहा, आरपीएम इंटर कॉलेज, सदर बाजार, घंटाघर, सराफा बाजार, चौक, सरदारगंज होते हुए सीधे कटरा पहुंचेगी। जहां पर शोभा यात्रा का समापन किया जाएगा। मेला कमेटी अध्यक्ष ने बताया राजेंद्र रस्तोगी बाबा द्वारा शिव बारात शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां तैयार की जा रही है, जो दर्शकों का मनोरंजन करेंगी । उन्होंने बताया कुछ विशेष झांकियों का इंतजाम भी मेला कमेटी द्वारा किया जा रहा है। शिव बारात शोभायात्रा का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया जाएगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष ने अधिक से अधिक शहर वासियों से शिव बारात शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की।