रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता
कछौना(हरदोई)। संडीला क्षेत्र में स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में विंटर कार्निवाल का आयोजन धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि सांसद अशोक रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों के शैक्षिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी सराहनीय हैं। इनके द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी काफी अच्छी है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से लैस बेहतर शिक्षा का माहौल खेलकूद संसाधन, गीत संगीत सुविधा आदि बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराकर छात्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करती है। शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान है, जिससे छात्र उत्साह व खुशी के साथ विद्यालय पहुंचकर शिक्षा ग्रहण कर भविष्य का बेहतर नागरिक बनकर राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाएं। छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत, नाटक, नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा फैशन प्रदर्शन कर व्यक्तित्व की छटा प्रदर्शित की। छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसे लोगों ने अवलोकन किया। जादूगर ने जादूगरी के माध्यम से अंधविश्वास, गलत चली आ रही परंपराओं पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्रबंधक युवा नेता संचित अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में एक आधुनिक स्मार्ट क्लास से विद्यालय उपलब्ध कराना एक सपना था। कोई छात्र बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए उसको सुदूर शहर घर छोड़कर ना जाना पड़े। यहां स्कूली शिक्षा के सभी पहलुओं को उत्कृष्ट ज्ञान के साथ उत्साहित और सशक्त बनाकर सशक्त उत्साहित और उत्कृष्ट हमारा मोटो है। हम जीवन भर सीखने वाले बनाते हैं। यहां पर छात्र पूरी क्षमता से बढ़ने का मौका मिलता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश अग्रवाल, व्यापार मंडल के अध्यक्षगण गौरव गुप्ता, रवि गुप्ता, व्यापार मंडल पदाधिकारीगण प्रवीण कुमार गुप्ता उर्फ लालन, रोहित अग्रवाल, अचल अग्रवाल, सूर्या गुप्ता, मदन मिश्रा, रंजीत गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरनाथ और गुड्डू प्रधान प्रतिनिधि मुकेश सिंह, दुर्गेश सिंह, सिद्धपाल, दिवाकर सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, मयंक सिंह, प्रधानाचार्य राम शंकर शुक्ला, गौतम कनौजिया, सत्यम सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्दुल कुद्दूस, सोनू शुक्ला, बबलू सिंह, श्रीश मिश्रा आदि प्रबुद्धजन एवं अभिभावकगण मौजूद रहे।