हरदोई।सुरसा थाना क्षेत्र के पचकोहरा तिराहे के पास दिल्ली जा रही डबल डेकर बस खाईं में पलट गयी जिसमें चार सवारियां घायल हो गईं। घायल सवारियों को इलाज के लिए पुलिस ने मेडिकल कालेज भेजा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को कोंथावा से सवारी ले कर दिल्ली के लिए रवाना हुई निजी डबल डेकर बस लखनऊ-पलिया हाई-वे पर सुरसा क्षेत्र के पचकोहरा तिराहे पर पहुंची।
दूसरी गाड़ी को साइड देने में अचानक खाईं में पलट गई। बस की सवारियों की चीख-पुकार सुन कर वहां आस-पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। उन्होनें बस में फंसी हुईं सवारियों को बाहर निकाला जिसमें चार सवारियों को अधिक चोट आई।हादसे के बाद एम्बुलेंस पर कॉल की गई,लेकिन आधे घण्टे बाद तक वहां नहीं पहुंची। पुलिस ने सवारियों को इलाज के लिए निजी वाहन से मेडिकल कालेज पहुंचाया।बस की सवारियों ने बताया कि ड्राइवर शायद नशे में था और शायद इसी लिए कई बार बस लहराई भी। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की तलाश की जा रही है।