हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को नेवादा मजरा भिखारीपुर में युवक का शव गांव किनारे बेर के पेड़ से लटकते हुए देखा गया। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी।पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक ब्रजेश(24) के पिता रामशंकर ने बताया ब्रजेश आटो चलाता है रात को हरदोई से आटो चलाकर वापस आया और घर पर खाना खा कर लेट गया। सुबह सूचना मिली की ब्रजेश ने गांव किनारे बेरी के पेड़ से फ़ासी लगा आत्महत्या कर ली।ब्रजेश तीन भाइयों मे सबसे छोटा था। ब्रजेश के पिता घर पर रहकर खेती करते है भाई विमलेश व कमलेश बाहर रहकर मजदूरी करते है। घटना का कारण स्पष्ट न हो सका। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी अनेक पाल सिंह ने बताया घटना की जाँच की जा रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।