रिपोर्ट:रोहित सिंह
हरदोई। सुरसा क्षेत्र में गन्ना क्रय केंद्रों पर गन्ना तौल के लिए किसानों को दो से तीन दिन तक क्रय केंद्र पर खड़ा रहना पड़ रहा है। क्रय केंद्रों पर तौला जा रहा गन्ना ट्रकों की कमी की वजह से चीनी मिल नहीं पहुंच पा रहा है जिसके कारण गन्ना तौल में विलंब हो रहा है। वहीं किसानों को समय से पर्ची न मिलने से भी परेशान है।दोहरी मार झेल रहे गन्ना किसान गन्ना तौल के लिए शिफ्ट का भी इंतजार करना पड़ता है।
विकासखंड सुरसा के किसान नकदी फसल गन्ना को बेचने के लिए परेशान हैं। हरियावां मिल द्वारा मलिहामऊ में स्थापित गन्ना क्रय केंद्र पर दर्जनों किसान तौल के लिए अपनी बारी का खडे इन्तजार करते मिले । तौल केंद्र पर किसानों के बैठने उठने की व्यवस्था भी नहीं है। गन्ना तौल कराने आए किसान सलीम अहमद, राजेश पाल हुंसियापुर, भरोसे, विनोद, प्रेमचंद्र, सत्य प्रकाश ने बताया कि पर्ची के जगह मैसेज सिस्टम लागू करना ठीक नहीं है। पुरानी व्यवस्था ठीक थी। पेड़ी खाली कर गेहूं की बुवाई करना है वह भी समय निकलता जा रहा है। ऐसे में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। किसानों ने बताया कि सेंटर पर एक ट्राली गन्ना तौल कराने के लिए दो से तीन दिन लग जा रहा है। एक हजार रुपये प्रति ट्राली किराए पर गन्ना लेकर आए हैं। सेंटर प्रभारी सर्वेश कुमार सवालों से बचते रहे.