रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता
हरदोई के कछौना स्थित केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की कक्षा की परीक्षा में कस्बा के यू०जे० इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने परचम लहराया, परीक्षा परिणाम देख विद्यार्थी झूम उठे। यह छात्र आगे चलकर जीवन के विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य कर देश को मजबूत करने का कार्य करेंगे। वह सभी छात्र अपनी सफलता का श्रेय परिवार व गुरुजनों को दे रहे हैं। विद्यालय के कक्षा 10 के छात्र गौरी सिंगल 92.5 प्रतिशत, वैभव गुप्ता ने 90%, नेहा गुप्ता ने 88.4%, साविस्ता परवीन 85.8%, प्रार्थना गुप्ता 85.4%, प्रिया सिंह 85%, प्रिया वर्मा 85%, दिव्यांशी वर्मा 84.6 प्रतिशत, कक्षा 12 कनिष्का सिंह 85.02%, श्रुतिका गुप्ता 83.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर परीक्षा उत्तीर्ण की। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय अलग पहचान बनाए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में सीबीएसई बोर्ड शिक्षा प्रदान कर अलख जगा रहे हैं।