हरदोई जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को बाहर से दवाएं लिखने की शिकायत मिलते ही अधीक्षक ने पत्र जारी कर सभी डॉक्टरों को बाहर से दवाएं लिखने पर कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।उन्होंने किसी भी दशा में मरीजों को बाहर से दवाएं न लिखने का फरमान जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर में डाक्टर आनंद पांडेय द्वारा अधीक्षक पद पर तैनाती मिलने के बाद व्यवस्था में परिवर्तन दिखने लगा है।साफ सफाई के साथ साथ अस्पताल में आने बाले मरीजों के उपचार में हीलाहवाली करने बालो पर उन्होंने शिकंजा कस दिया है।अस्पताल में मरीजों से अबैध वसूली पर अंकुश लगने के साथ ही उन्होंने अब बाहर से दवाएं लिखने बाले डॉक्टरों पर भी शिकंजा कस दिया है।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आनंद पांडेय ने बताया कि मरीजों को बाहर से दवाएं लिखे जाने की उन्हें शिकायत मिली थी।इस पर उन्होंने तुरंत पत्र जारी कर सीएचसी में तैनात सभी डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए कि अस्पताल में आने बाले मरीजों को बाहर से कोई दवाएं न लिखी जाएं।उन्होंने कहा कि अस्पताल में मौजूद दवाएं व व्यवस्थायो से मरीजों को कोई दिक्कत नही होने दी जाएगी।हालांकि जब से डॉक्टर आनंद पांडेय ने सीएचसी हरपालपुर का चार्ज सम्भाला तब से यहां आने बाले मरीजों को व्यवस्था में काफी सुधार देखने को मिला है।अस्पताल में इमरजेंसी व प्रसव के अलावा अन्य व्यवस्थाओं में काफी सुधार किया गया है।मरीजों को राहत महसूस भी हो रही है।यहां पर्याप्त दवाएं उपलब्ध होने के साथ साथ पीने के पानी व बिजली आदि की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त करने में अधीक्षक डॉक्टर आनंद पांडेय की सराहनीय पहल का परिणाम है।