मुईज सागरी
हरदोई के सण्डीला क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे संदिग्ध बुखार के दृष्टिगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला द्वारा टीमों को लगाकर ग्राम सहित स्थानीय नगर में भी कैम्प लगाकर मरीजों की जांच एवं औषधि वितरित कर उचित उपचार किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सण्डीला के अधीक्षक डॉo शरद वैश्य ने बताया कि शासन व जनपद स्तरीय उच्चाधिकारियों की मंशा के अनुरूप उनकी देखरेख में उचित चिकित्सको को लगाकर कैम्प का लगा जा रहा है। जिसमें बुखार से पीड़ितों की जांच और उपचार के साथ अन्य लोगो को बुखार से बचने के उपाय बताये जाते हैं।इसी क्रम आज में क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे संदिग्ध बुखार के दृष्टिगत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला की दो टीमों के द्वारा ग्राम केसरीपुर एवं गौसा में कैम्प लगाकर मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया।
ग्राम केसरीपुर में 44 एवं गौसा में 58 मरीजों को उपचारित किया गया जिसमें से केसरीपुर में 34 एवं गौसा में 32 संदिग्ध बुखार के मरीजों की जांच की गई जिसमें सभी मलेरिया के लिए ऋणात्मक पाए गए किसी भी मरीज में मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई ।