रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता
हरदोई के कछौना में सावन कृपाल रूहानी मिशन जन्मोत्सव दर्शन आश्रम धूमधाम से मनाया गया। क्रोध, झूठ, वासना, लालच इन अवगुणों से मुक्त के लिये ध्यान मार्ग से जीवन आनंद प्रेम से भर जाएगा। अद्भुत शांति मिलती है और खुशियों से भर जाता है।मिशन के जन्मोत्सव पर विभिन्न गतिविधियां नेत्र शिविर, कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए, विभिन्न वक्ताओं ने सावन कृपालु रूहानी मिशन पर प्रकाश डाला। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य सेवा ज्ञान सत्संग से जुड़कर जीवन को सार्थक बनाएं। अतीत व भविष्य को वर्तमान में जिओ, तुम जैसा पत्थर रखोगे वैसी ही इमारत बन जाएगी,अच्छाई देखो।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा के हाथों असहाय, दिव्यांग, गरीब, विधवाजनों को कंबल वितरण किए गए। इस अवसर पर विधायक ने सम्बोधित करते हुए कहा संस्था का समाज में अतुलनीय योगदान है। विभिन्न सामाजिक गतिविधियों बाल सत्संग, ध्यान, निशुल्क सिलाई केंद्र, स्वास्थ्य कैंप, उपयोगी वस्तु वितरण, रक्त शिविर के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रही है। यह परमार्थ साधना का रास्ता हैं। निष्काम सेवा से हमारा जीवन सार्थक हो जाएगा।
इस अवसर पर दूर-दराज के श्रद्धालु बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। सामुदायिक स्वास्थ्य के डॉ करण सिंह, प्रेम कुमार, डॉक्टर अनुराधा सिंह, जोनल इंचार्ज अजय ऱपतानी, शिक्षिका सुषमा सरोजिनी, प्रबंधक राम प्रकाश कनौजिया, डॉक्टर राम सिंह, प्रेम प्रकाश सेठी, चंद्रप्रकाश, प्रदीप शर्मा, ग्राम प्रधान राजेश सिंह, मदन राठौर आदि प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।