हारियावां,हरदोई में दबंगों का कहर व्याप्त है प्रशासन की शक्ति के बावजूद दबंगों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है जिससे आम जनमानस परेशान रहता है ताजा मामला हरदोई जनपद के हरियावां थाना क्षेत्र के भीठी नेवादा का है जहां एक दबंग युवक द्वारा गांव के बाहर रह रहे महात्मा की गैर मौजूदगी में महात्मा की झोपड़ी में आग लगा दी जिसमें महत्मा की झोपड़ी में रखी सारी गृहस्थी नगदी जलकर खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार काफी समय से एक गौरी शंकर नाम के महात्मा अपनी झोपड़ी जंगल मे बना कर रह रहे थे,वही आज गाँव के मुन्ना नामक युवक ने उनकी झोपड़ी में आग लगा दी। जिसमें महात्मा की नगदी ग्रहस्थी जलकर खाक हो गई हैं वही महात्मा ने हरियावां थाने में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।