हरदोई।हरपालपुर विकास खंड की साधन सहकारी समिति लिमिटेड ककरा व खम्हौरा में हुए चुनाव में निर्विरोध सभापति चुने गए।
जानकारी के अनुसार हरपालपुर विकास खंड की साधन सहकारी समिति ककरा के चुनाव में सभापति के लिए पीसीएफ डायरेक्टर रामबहादुर सिंह के छोटे भाई सूरज सिंह निर्बिरोध निर्वाचित हुए साथ ही उपसभापति पद के लिए नीरज कुशवाहा निर्वाचित हुए।तथा साधन सहकारी समिति लिमिटेड खम्हौरा में नरदेव यादव को सभापति एवं अश्विनी श्रीवास्तव को निर्विरोध उपसभापति चुना गया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष आनंद सिंह पलिया, अरुण सिंह चौहान ककरा, बृजेश सिंह मदनापुर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।