शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के एक मोहल्ले से दूसरे धर्म की किशोरी को भगा ले जाने वाले आरोपी के विरुद्ध सात माह बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने सहित धर्म संपरिवर्तन की रिपोर्ट अंकित की गई है। पुलिस ने किशोरी सहित आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली के एक मोहल्ले निवासी किशोरी की मां ने बताया दस फरवरी को महताब नाम का युवक उसकी 14 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया था। उसने इंस्टाग्राम आई डी एमडी महताब 3612 से अपने और उसकी पुत्री के फोटो शेयर कर उसे दिखवाये हैं।पीड़िता के अनुसार उसने कई प्रार्थना पत्र कोतवाली पुलिस को दिए किंतु उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, गुरुवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने गरीब विधवा महिला की हालत पर कोतवाली पुलिस को आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी महताब के विरुद्ध बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने तथा धर्म संपरिवर्तन की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सहित किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।