हरदोई।हरपालपुर में साइबर अपराधों से बचने के लिए स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के इंटर कालेजों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए जागरूक करने का काम किया।उन्होंने छात्र छात्राओं को आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के जरिए साइबर ठगों से कैसे बचा जाए इसके लिए गुर सिखाए।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के महात्मा गांधी इंटर कालेज पलिया,विजय शंकर इंटर कालेज हरपालपुर व ज्ञान स्थली इंटर कालेज हरपालपुर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस ने साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया।पुलिस ने कालेजों में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के जरिए छात्र छात्राओं को साइबर ठगी से बचाव के गुर सिखाए।इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ के साथ छात्र छात्राएं व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।