हरदोई के अतरौली में नेवादा बाजार में गुरुवार की दोपहर साइड न मिलने पर भरी बाजार में दबंगों ने आधा घंटे तक मारपीट की जिसमें तीन लोग घायल हो गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भरावन सीएचसी पहुंचाया। बाजार में मारपीट और काटे गये ताण्डव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल वायरल हुआ है ।
बता दें कि गुरुवार की दोपहर अतरौली के नेवादा की रोड पर बाजार लगी थी। मंझिगवां में ईंट भट्ठा से ईंटा भरकर एक ट्रैक्टर ट्राली काकोरी के लिए जा रही थी, रास्ते में पड़ने वाली नेवादा की बाजार में साइड देने को लेकर बाइक और ट्रैक्टर चालक ज्ञानेंद्र कुमार से कहासुनी होने लगी। ट्रैक्टर पर दो मजदूर बीरपाल और राम करन बैठे थे। कहासुनी में बाइक चालक ने ट्रैक्टर चालक के थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, तभी हीरूपुर निवासी सुभाष ने ईंटा चला दिया जो ट्रैक्टर चालक के जा लगा इससे दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। इसी दौरान दो बाइकों से छ: लोग और आ गये जिन्होंने ट्रैक्टर चालक और उस पर बैठे दोनों मजदूरों वीरपाल और राम करन को जमकर पीट दिया। जिससे वह तीनों घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भरावन पहुंचाया।
पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार का कहना है कि सुभाष निवासी हीरूपुर को हिरासत में लेकर घायलों को अस्पताल भेजा गया है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।