Graminsaharalive

Top News

सांसद ने मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात, शहर में सीवर समेत पिहानी में बस अड्डे को बनवाये जाने की माँग की

सांसद ने मुख्यमंत्री से की मुलाक़ात, शहर में सीवर समेत पिहानी में बस अड्डे को बनवाये जाने की माँग की

हरदोई से सांसद जय प्रकाश रावत इस बार हरदोई की जनता को काफी सौगात दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। सांसद जयप्रकाश रावत दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक जनपद के विकास के लिए दौड़ लगा रहे हैं। हरदोई में मचे राजनीतिक उठा पटक और वर्चस्व को लेकर भी यह दौड़ मानी जा रही है। कुछ महीने पहले हरदोई रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव और सांडी रेल लाइन के मुद्दे पर सांसद जयप्रकाश रावत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी जिस पर रेल मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था।इसके बाद अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सांसद जयप्रकाश रावत ने मुलाकात की और अरे संसदीय क्षेत्र के लिए कई मांगे भी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद जयप्रकाश रावत को उनकी मांगों को जल्द स्वीकृति जलाने को लेकर आश्वस्त भी किया। सांसद जयप्रकाश रावत के मुख्यमंत्री से मिलकर जनपद के प्रमुख समस्याओं को रखा और उसके निस्तारण को लेकर भी मांग की है। सांसद जयप्रकाश रावत के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद जनपद में सियासी पारा और गरमा गया है।

गोपामऊ पिहानी मार्ग के चौड़ीकरण की भी माँग की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सांसद जयप्रकाश रावत द्वारा की गई मुलाकात में कई प्रमुख मांगों को योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा गया जिसमें सांसद जयप्रकाश रावत ने विधानसभा गोपामऊ के पिहानी नगर में सरकारी रोडवेज बस अड्डा को बनवाए जाने की मांग को योगी आदित्यनाथ के सामने रखा है।जय प्रकाश रावत से कहा कि पिहानी का क्षेत्रफल व जनसंख्या अत्यधिक है जिससे वहां की जनता पिहानी नगर में सरकारी रोडवेज बस अड्डा बनवाने की मांग कर रही है।सरकारी रोडवेज बस अड्डा ना होने के कारण वहां की जनता को मजबूरन प्राइवेट बसों में सफर कर रहे है जिससे उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सांसद जयप्रकाश रावत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर मांग करते हुए कहा की उनके लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा गोपामऊ के अंतर्गत पिहानी से गोपामऊ रोड का चौड़ीकरण कार्य होना अति आवश्यक है। इस मार्ग पर आए दिन यात्रियों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। सांसद जयप्रकाश ने मुख्यमंत्री से कहा कि उपरोक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में पिहानी से गोपामऊ रोड का चौड़ीकरण का कार्य करवाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित करने की कृपा करें। सांसद जयप्रकाश रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शहर की समस्याओं को भी अवगत कराया। सांसद जयप्रकाश रावत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि नगर पालिका हरदोई के शहरी क्षेत्र में जल निकासी की काफी समस्या है जिस कारण बरसात में पूरे शहर में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।इस समस्या से निजात जलने के लिए नगर पालिका को अमृत योजना के अंतर्गत चयनित कर शहरी क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य करवाने की कृपा करें।सांसद की मांगों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही उनके द्वारा की गई मांगों को पूरा कर क्षेत्र की जनता को लाभान्वित किया गया।

मोहित शर्मा

Related Articles

error: Content is protected !!