रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता
हरदोई के कछौना में मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कछौना में पहुंचकर छात्राओं के साथ जन्म दिवस मनाया। विद्यालय में केक काटकर बच्चों के साथ अनोखे अंदाज में जन्मदिन मनाया। बच्चों को मिठाई किताबें कॉपी पानी की बोतल व उपहार देकर हौसला अफजाई किया।
छात्राओं में काफी उत्साह दिखा, शिक्षिकाओं शुभचिंतकों बच्चों ने संसद के जन्म दिवस पर दीर्घायु व स्वच्छ जीवन की कामना की। सांसद ने कहा बच्चों के साथ जन्म दिवस मना कर काफी खुशी की अनुभूति हुई है। बच्चों से अपील की अच्छी शिक्षा ग्रहण का भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर देश का नाम रोशन करें। बिटिया कदम से कदम मिलाकर हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। सांसद ने कहा युवा ऊर्जावान नगर अध्यक्ष कछौना के विकास को नई दिशा दे रहे हैं। कछौना का कायाकल्प हो रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष राधा रमण शुक्ला उर्फ पंकज शुक्ला व वॉर्डन कृति द्विवेदी, सभासद प्रतिनिधि मुकेश सिंह उर्फ गोलू, सभासद विनीत लाला, पूर्व सभासद धर्मेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, जिला विस्तारक नवीन, महामंत्री शिवम मिश्रा, जिला मंत्री अजय शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रम्ह कुमार सिंह, डॉक्टर शिवराज सिंह पटेल, विजय सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निर्भय राजवंशी, अवधेश रावत, रामबाबू शुक्ला, अंशु गुप्ता, देवीशंकर शुक्ला, अर्जित शुक्ला, सनोज राठौर, मयंक सिंह, तुलसी गुप्ता, बाराती गुप्ता, सौरभ शुक्ला, दुर्गेश सिंह आदि प्रबुद्धजन मौजूद रहे।