हरदोई।पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी के निर्देशन में अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सांडी पुलिस ने कस्बा सांडी के मोहल्ला औलादगंज निवासी इस्तयाक पुत्र बरकत, रईस पुत्र बाबू , मुलई पुत्र सर्वेश निवासी नटपुरवा कुतुलपुर थाना बिलग्राम को जुआं खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने 550 रुपये मालफड व जामा तलाशी के दौरान 470 रुपाए व 52 ताश के पत्ते बरामद किए। थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर बिधिक कार्यवाई की गई ।