Graminsaharalive

Top News

सहारा निवेशकों के भुगतान के लिए आवाज उठाएगी कांग्रेस:आशीष

सहारा निवेशकों के भुगतान के लिए आवाज उठाएगी कांग्रेस:आशीष

हरदोई। कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने की।जिसमें सहारा निवेशकों के भुगतान की आवाज उठाने के लिए रणनीति बनाई गई।

जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि सहारा निवेशकों के भुगतान के लिए आवाज उठाएगी कांग्रेस।गृह मंत्री का आश्वासन भी जुमला साबित हुआपोर्टल पर आवेदन के पाँच माह बाद भी नहीं मिला एक भी पैसा।गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सहारा-सीआरएस पोर्टल की शुरुआत 18 जुलाई को सहारा की चार सोसाइटीयों का भुगतान करने के लिए किया गया था।उन्होंने कहा था कि जो भी जमाकर्ता ऑनलाइन अपना आवेदन करते हैं उन्हें 45 दिनों में 10 हजार भुगतान शुरुआत में दिया जाएगा मगर पाँच माह बाद भी निवेशकों के हाथ खाली हैं।सरकार भुगतान को लेकर बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है।

जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह ने कहा कि हरदोई में लाखों निवेशकों का पैसा सहारा समूह की जमा स्कीमों में फंसा है।जमा अवधि पूरी होने के बावजूद कई वर्षों से भुगतान नहीं हुआ है।जिससे निवेशकों में निराशा है। प्रमुख चिकित्सक डॉ जय प्रकाश ने कहा कि चिट फंड कम्पनियों के लिए अनियमित जमा पाबंदी अधिनियम और जमाकर्ता हित संरक्षण अधिनियम में भुगतान की गारंटी 180 दिन तय की गई है।मार्च में प्रशासन द्वारा भी सभी तहसीलों में जमाकर्ताओं द्वारा आवेदन जमा करवाये गए मगर आठ माह बीत जाने ज बाद भी निवेशकों, जमाकर्ताओं को एक भी पैसा नहीं मिला।कांग्रेस द्वारा निवेशकों की आवाज उठाना जरूरी है।बैठक को जिला उपाध्यक्ष नेतम भारतीय, श्रीराम अनिल, वरिष्ठ कांग्रेसी होरीलाल, जिला महासचिव अजीत सिंह चंदेल ने भी संबोधित करते हुए सहारा निवेशकों, जमाकर्ताओं के पक्ष में लाये गए प्रस्ताव का समर्थन किया।

इन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की

 कांग्रेस में आस्था रखते हुए सदस्यता ग्रहण करने वाले जाने माने चिकित्सक डॉ जय प्रकाश, सेवा निवृत्त अभियोजन अधिकारी होरीलाल, श्री राम अनिल सहित एक दर्जन साथियों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर पिहानी ब्लॉक अध्यक्ष अकील खान, गोपमाउ नगर अध्यक्ष शकील खान, अहीरोरी ब्लॉक अध्यक्ष-शैलेन्द्र वर्मा, कोथावां ब्लॉक अध्यक्ष-राम औतार वर्मा, सुरसा ब्लॉक अध्यक्ष-अजय शुक्ला, शाहाबाद ब्लॉक अध्यक्ष निकेश सिंह यादव, टड़ियावां ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश राठौर, कछौना ब्लॉक अध्यक्ष-संतराम वर्मा शहर कांग्रेस महासचिव शिव कुमार सिंह राठौर,  बावन ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह, सांडी ब्लॉक अध्यक्ष डॉ सी पी सिंह, सण्डीला ब्लॉक अध्यक्ष नसीम वारसी, श्रीप्रकाश मिश्रा, सर्वेश कुशवाहा, इस्लाम गाजी, मोरध्वज गौतम, महताब अहमद, संजय कुमार, अखिल सिंह, राज बहादुर, सुंदरलाल, आर के चौधरी, मुनेंद्र कुमार, रूपलाल , आदि साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!