मतदाता पुनरीक्षण में 18 से 19 बर्ष की आयु के 7237 मतदाताओं मे हुआ इजाफा
हरदोई।जिले में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान मे सवायजपुर तहसील प्रथम स्थान पर रही। यहां एसडीएम डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव ने बतौर ईआरओ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बताया कि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक अभियान चलाया गया।जिसमें सवायजपुर विधानसभा के 467 बूथ, 319 मतदान केंद्रो के लिए 467 बीएलओ, 46 सुपरवाइजर, 5 एईआरओ(सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने दिन रात मेहनत की।
एसडीएम सवायजपुर डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ( ईआरओ ) ने जानकारी देते हुए बताया कि 43 दिन मे कर्मचारियों ने लगभग 13187 नये वोट बनाये। जिसमे 18 से 19 बर्ष तक की आयु के 7237 नये युवा मतदाता बने। सवायजपुर विधानसभा मे 100 बर्ष से ऊपर के कुल 7 मतदाता है। तथा 3172 दिव्यांग मतदाता है। मतदाता पुनरीक्षण से पहले यहां कुल 218667 लाख पुरुष, 186617 लाख महिला मतदाता थे वहीं पुनरीक्षण के बाद 219536 लाख पुरुष व 198932 लाख महिला मतदाता अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।वोट बढ़ाने के लिये फार्म 6 – 5478 भरे गये। वोट कटने के लिये फार्म 7 – 4924 भरे गये, संशोधन के फार्म 8 – 2809 भरे गये। एसडीएम डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया मतदाता पुनरीक्षण से पहले विधानसभा क्षेत्र 154 सवायजपुर मे कुल मतदाताओं की संख्या 4052292 थी जो कि पुनरीक्षण के बाद वर्तमान में मतदाताओं की संख्या 418479 हो गयी है। जिसमे 13187 मतदाताओं की बढोत्तरी हुई है।