सवायजपुर,हरदोई।कोतवाली क्षेत्र में एक साइकिल सवार की जेब से मोबाइल निकालकर बाइक से फरार आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक पुलिस ने बरामद की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जिलगांव निवासी आलोक पुत्र रामभरोसे अपनी साइकिल से सहिजना गांव की तरफ जा रहे थे।रास्ते मे एक बाइक पर सवार अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जेब से मोबाइल निकाल लिया और फरार हो गया।पीड़ित आलोक की तहरीर पर पुलिस ने धारा 304(2) बीएनएस के तहत अभियोग दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी।विवेचनात्मक कार्यवाई के दौरान पुलिस ने धारा 317(2)बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए घटना की संलिप्तता में प्रकाश में आये मुसम्मी उर्फ जयचंद्र उर्फ रीशू शुक्ला पुत्र भैयालाल शुक्ला निवासी जसपुरा सरैया थाना तिर्वा जनपद कन्नौज को घटना में प्रयुक्त बाइक व चोरी किये गए मोबाइल सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सवायजपुर पुलिस ने चोरी के मोबाइल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
