हरदोई। पिहानी में चोरों ने सर्राफा की दुकान को निशाना बनाया है, चोरों ने 10 लाख से अधिक के जेवरात और 1 लाख से अधिक की नकदी चोरी कर ले गए है। जनपद में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, जिसके चलते लोगों में भय है।
पिहानी थाना क्षेत्र के शहादतनगर में सर्राफा की दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले मेन रोड पर भी चोरी की घटना हो चुकी है। घटना को लेकर पीड़ित सर्राफा दुकान के मालिक ने स्थानीय पिहानी थाना की पुलिस को वारदात की जानकारी दी है। घटना की सूचना मिलने पर पिहानी कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।
बता दें कि शहादतनगर में अनूप कुमार सिंह की सर्राफा की दुकान है। अनूप ने बताया हर रोज सुबह 10 से 11 के बीच दुकान खोलते है लेकिन आज किसी निजी काम में व्यस्त होने के कारण लेट से दुकान खोलने आए तो देखे दुकान में लगे शटर का लॉक टूटा हुआ था। अंदर प्रवेश किए तो देखते ही समझ में आ गया की दुकान में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है। दुकानदार ने बताया कि दुकान के अलमीरा से चोरों ने करीब 10 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और 1 लाख 10 हजार की नकदी की चोरी कर ली है, जिसमे अधिकांश जेवरात कस्टमर के लिए बनाए हुए थे।प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने मामले की जांच की जा रही,अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।