Graminsaharalive

Top News

सराफा एवं कपड़ा कारोबारी को गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों ने लूटा, व्यापारी को रेफर किया गया

सराफा एवं कपड़ा कारोबारी को गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों ने लूटा, व्यापारी को रेफर किया गया


शाहाबाद हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के हरदोई रोड पर वरुण रस्तोगी के पेट्रोल पंप के पास बुलेट मोटरसाइकिल से हरदोई की ओर जा रहे सराफा एवं कपड़ा कारोबारी को दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी और उनके पास से नगदी तथा सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। घटना से दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। घायल को सीएचसी शाहबाद में 108 एंबुलेंस के माध्यम से भर्ती कराया गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है। मंझिला थाना क्षेत्र के औड़ेरी गांव के रहने वाले रूपेश द्विवेदी 35 वर्ष पुत्र हरी बाबू द्विवेदी की शाहाबाद में डॉक्टर रामनाथ मिश्रा मार्केट में सर्राफा एवं कपड़ा की दुकान है। दोपहर तकरीबन 3:30 बजे अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से हरदोई की ओर किसी आवश्यक कार्य से जा रहे थे। पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए उन्होंने रुपेश के साथ छीना झपटी की। रूपेश ने जब अपनी नकदी नहीं दी तो बदमाशों ने रुपेश के कंधे पर गोली मार दी और नगदी तथा गले में पड़ी मोटी चेन छीन कर फरार हो गए। रूपेश घायल अवस्था में वहीं गिर पड़ा और काफी देर पड़ा रहा। उधर से गुजरे 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर ने जब रूपेश को पड़ा देखा तो एंबुलेंस से सीएचसी लाया। तब तक सूचना पाकर रुपेश के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह अस्पताल पहुंचे। घटना के बाबत जानकारी ली। बेहोशी की हालत की वजह से घायल से बातचीत नहीं कर सके। प्राथमिक उपचार के बाद सराफा कारोबारी को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!