हरदोई के सुरसा विकासखंड के कम्पोजिट स्कूल कसंरवां के बच्चों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह मजदूरी करते दिखाई पड़ रहे हैं। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है पूरे प्रकरण के जांच के आदेश दिए गए हैं।
दरअसल विद्यालय में टी गार्ड बनाए जा रहे हैं जिसके लिए बच्चों से बालू व मौरंग छनवाई जा रही थी, इसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में 2 बच्चे मौरंग छानते हुए दिखाई पड़ रहे हैं जो बड़े से छलने मौरंग छान रहे हैं।
इसका वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि खंड विकास अधिकारी को इसके जांच की आदेश दिए हैं।